गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को इस्तीफे की घोषणा करते हुए गुजराती में फेसबुक पोस्ट डाली है, इसके साथ ही उन्होंने अपने यू-ट्यूब हैंडल पर हिंदी में एक वीडियो संदेश भी पोस्ट किया है। जानिए अपने वीडियो संदेश में आनंदीबेन ने क्या कहा?
अपने वीडियो संदेश में गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पिछले 30 साल से बीजेपी में एक कार्यकर्ता के रुप में काम करने का सौभाग्य प्रप्त हुआ है। महिला मार्चे की जिम्मेदारी से लेकर मुख्यमंत्री पद तक पार्टी के नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। कुशल संगठक, दीर्घ दृष्टा और कर्मठ-सम्मानीय नरेंद्र भाई के नेतृत्व में पहले संगठन और बाद में सरकार में काम करने का मुझे जो अवसर मिला, उससे निश्चित ही मेरे अनुभव में वृद्धि हुई है।
READ: आनंदी बेन पटेल ने दिया इस्तीफा, अमित शाह ने कहा- अच्छा काम किया
उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी 12 साल से ज्यादा गुजरात के सीएम रहे और उनके जगह पर मेरा चयन हुआ जो आकाश में तारे गिनने जैसा था लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि नरेंद्र भाई मोदी ने विकास को जो दिशा थी, उसे आगे ले जाने में मैं पीछे नहीं रही हूं। बीजेपी की विचारधारा से प्रेरित होकर मैं पार्टी से जुड़ी और आज तक उसका पालन करती रही हूं।
मुख्यमंत्री पद क्यों छोड़ना चाहती हैं आनंदीबेन पटेल, देखिए वीडियो एनालिसिस-
READ: आनंदीबेन ने लिखा, ’75 की होने वाली हूं अब है सही समय…’
आनंदीबेन ने कहा कि पिछले कुछ समय से पार्टी में 75 साल से ज्यादा की आयु के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक निवृत्ति से मुक्त होना स्वीकार कर अभूतपूर्व परंपरा आरंभ की है। मेरे भी 75 साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन 2017 के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव आने वाले और राज्य में हर दो साल पर होने वाले वाईब्रेंट गुजरात समिट भी जनवरी 2017 में ही होने वाला है इसलिए मैं चाहती हूं कि नए आने वाले मुख्यमंत्री को इन सबकी तैयारी का पूरा वक्त मिले इसलिए मैंने दो माह पहले पार्टी नेतृत्व से इस जिम्मेदारी से मुक्त होने की अपील की थी। एक बार फिर पत्र के माध्यम से उनसे अपील करती हूं। गुजरात की गौरवशाली जनता की सेवा करने का मुझे अवसर मिला है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने में मैंने अपनी ओर से अनेक संभव प्रयास किए हैं। राज्य के रूप में परिवार का नेतृत्व करते हुए मुझे जो अपार प्रेम मिला उसके लिए वंदन करती हूं।
READ: …तो असल में इन कारणों से आनंदी बेन को छोड़नी पड़ रही गुजरात के सीएम की कुर्सी?
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KwNVj_2qXD8″ frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>

