गुजरात की एक सड़क पर मंगलवार (12 जुलाई) को पूरे 8 शेर एक साथ दिखाई दिए। इन शेरों की वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर बसे जूनागढ़ का है। इसमें दिख रहा है कि शेर के दो बच्चे भी उनके साथ थे।
वीडियो के सामने आने से लोगों में ज्यादा डर इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स पर तीन शेरों ने हमला कर दिया था। हालांकि, शख्स की जान बच गई पर उसके काफी चोट आई थी। अमरेली जिली गिर के पास पड़ता है जहां पर शेरों की तादाद ठीक-ठाक है। जिस शख्स पर हमला हुआ वह अपनी बकरियों को चराने के लिए वहां गया था। हमले के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया था।
WATCH: A pride of lions seen sauntering through an inhabited road of Junagadh in Gujarat (11.7.16)https://t.co/fJauTPzYMj
— ANI (@ANI) July 13, 2016
इससे पहले मार्च से मई के बीच शेरों ने तीन लोगों की जान भी ले ली थी। सोमनाथ जिले में भी एक महिला को शेर ने मार दिया