गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल गुरुवार को नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के अजन्‍मी बेटी को लेकर दिए गए भाषण को सुनकर भावुक हो गई। घटना खेड़ा जिले के हेरज प्राइमरी स्‍कूल की है। सीएम पटेल यहां पर प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में गई थीं। कार्यक्रम के दौरान छात्रा अंबिका गोहिल ने कन्या भ्रूण हत्या पर अपनी बात रखी। उसने एक अजन्‍मी बेटी का अपनी मां का के नाम खम पढ़ा।

इसे पढ़ते हुए अंबिका खुद भी भावुक हो गई और रोने लगी। अंबिका ने अपने भाषण में कहा, “पुराने समय में बेटियों को अशुभ माना जाता था, पर आज भी मानसिकता में बदलाव नहीं आया है। पर मां, आज तू मुझे थोड़ा सुन ले… तूने मुझे दुनिया में आने से पहले ही मुझे खुद से और दुनिया से दूर कर दिया। तब तुझे जरा भी इस बात का खयाल नहीं आया कि एक जन्म होने जा रहा था। 84 लाख योनियों में भटकने के बाद मुझे ये मौका मिलने वाला था। लेकिन तूने एक ही पल में इसे छीन लिया। मुझे इस दुनिया को देखना था, जानना था। लेकिन तूने अपने सुख की खातिर मेरी ये सभी उम्मीदें तोड़ दीं। बेटा ही सब कुछ होता है..? क्या बेटी तुलसी की क्यारी नहीं होती..? पर आज तो सभी के लिए बेटी बोझ का पर्याय ही है..?”

आनंदी बेन पटेल का हटना तय, पर BJP को नहीं मिल रहा नया CM, नेताओं की नजर में अमित शाह एक मात्र विकल्प

अंबिका के भाषण खत्म करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने उठकर बच्ची को गले लगा लिया। इस दौरान सीएम पटेल की आंखों में भी आंसू नजर आए। उन्होंने पहले बैठकर अंबिका को चुप कराया फिर उससे बातें की। बाद में आनंदी बेन पटेल ने वहां मौजद लोगों से कहा कि परिजनों को बेटे और बेटी में भेनहीं नहीं करना चाहिए। बेटियों को पढ़ने देना चाहिए।

सिर्फ बेटा या बेटी पैदा करने वाले कपल्स के लिए अस्पताल बनाएगी गुजरात सरकार