गुजरात के सुरेंद्रनगर के करासनगढ़ गांव में 4 साल का एक बच्‍चा 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। उसे सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ था, मगर शाम को खबर आई कि बच्‍चे ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी 2012 को सभी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को एक आदेश जारी किया था। उसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि उनके राज्‍य में जितने भी बोरवेल खोदे जायें, उन्‍हें ढकने के पुख्‍ता इंतजाम भी किये जायें। लेकिन इस नियम को अब भी ताक पर रखा जाता है।