गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने की कोशिश के तहत 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने आज दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पास के पोलाची में लगातार 69 घंटे तक सफलतापूर्वक योग किया। डॉ. वी गणशेखरन की इस कोशिश को ‘सबसे लंबा योग मैराथन :पुरूष:’ शीर्षक दिया गया। उन्होंने 18 जून को शाम पांच बजे योग करना शुरू किया था और उन्होंने इसे आज अपराह्न दो बजे समाप्त किया।

गणशेखरन ने पोलाची से ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि उन्होंने हर एक घंटे के बाद पांच मिनट का विश्राम लिया जिसकी उन्हें अनुमति दी गई थी। इस दौरान उन्होंने फल खाए और इस कोशिश के तहत 200 आसन किए। उन्होंने कहा कि हालांकि गिनीज की ओर से कोई निर्णायक वहां मौजूद नहीं था लेकिन इस दौरान वीडियो बनाए गए, फोटो लिए गए, घड़ी (टाइमकीपर) का प्रयोग किया गया और करीब 1000 दर्शक वहां मौजूद थे। इन सभी साक्ष्यों को रिकॉर्ड बुक में प्रवेश के लिए भेजा जाएगा।

गणशेखरन ने बताया कि इस संबंध में रिकॉर्ड चीन के एक दल के नाम है जिसने 47 घंटे तक लगातार योग करके खिताब जीता था।
गणशेखरन पिछले 10 वर्षों से कोयम्बटूर, तिरूपुर, इरोड एचं डिंडीगुल जिले में 40 स्कूलों के छात्रों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।