जीएसटी विभाग ने तेलुगु फिल्मों के एक्टर महेश बाबू (43) के दो बैंक खाते सीज कर दिए हैं। आरोप है कि उन्होंने 18.5 लाख रुपए का सर्विस टैक्स नहीं चुकाया। यह जानकारी हैदराबाद जीएसटी कमिश्नरेट ने दी। बताया जा रहा है कि महेश बाबू ने वित्त वर्ष 2007-08 का बकाया सर्विस टैक्स अब तक जमा नहीं किया है। महेश बाबू को यह टैक्स ब्रैंड एम्बेसडर और विज्ञापनों से हुई कमाई पर देना था।
42 लाख रुपए रिकवर किए गए : जानकारी के मुताबिक, महेश बाबू से 73.5 लाख रुपए की वसूली की जाएगी। इसमें बकाया सर्विस टैक्स के अलावा ब्याज और जुर्माने की रकम भी शामिल है। रिकवरी के लिए जीएसटी विभाग ने गुरुवार को महेश बाबू के आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के खाते सीज कर दिए। वहीं, महेश बाबू के एक्सिस बैंक के खाते से विभाग ने 42 लाख रुपए रिकवर कर लिए हैं।
बैंक के खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई : बाकी रकम आईसीआईसीआई वाले खाते से वसूल की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बैंक ने रिकवरी में सहयोग नहीं किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि फाइनेंस एक्ट 1994 की धारा 74 के तहत इस तरह के मामलों में बैंक भुगतान के लिए जिम्मेदार है।
एक अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में महेश बाबू को किसी भी अपीलेट अथॉरिटी से राहत नहीं मिली है। जब तक वे बकाया रकम का भुगतान नहीं करेंगे, तब तक अपने बैंक खातों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
18-20 करोड़ मेहनताना लेते हैं महेश बाबू : बता दें महेश बाबू तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार हैं। वे टॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। वे एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए तक मेहनताना लेते हैं।