अपने-अपने घरों में हर किसी ने ये बात सुनी ही होगी कि लालच बुरी बला है, लेकिन फिर भी कई बार लालच में लोग कई बार ऐसा काम कर जाते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक ताने-बाने को देखते हुए पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा ने 1968 में ‘अपने-अपने दांव’ नाटक लिखा था। सिन्हा के इस नाटक का 25 अप्रैल को नोएडा में मंचन होने जा रहा है। इस नाटक को अरुण अरोड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

‘अपने अपने दांव’ नाटक में सिन्हा ने एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी दिखाई है। यह नाटक दर्शकों को भावुक करने वाला ही नहीं बल्कि लोगों को गुदगुदाने वाला भी है। इसको देखते हुए दर्शक खूब हंसी का ठहाका भी लगाने वाले हैं। क्योंकि ये नाटक मूल रूप से हास्य व्यंग्य है। जिसमें सामाजिक तौर-तरीकों को मजाकिया तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

91 वर्षीय सिन्हा भी नाटक के दौरान रहेंगे मौजूद

यह नाटक 25 अप्रैल को दोपहर 2 बजे शारदा यूनिवर्सिटी (नॉलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा) में प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक के लिए केवल वही लोग आमंत्रित हैं जिन्हें निमंत्रण कार्ड मिला हुआ है। इस नाटक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर रहने वाले हैं। इस नाटक की प्रस्तुति के दौरान दया प्रकाश सिन्हा भी रहने वाला हैं। सिन्हा को साल 2021 में साहित्य अकादमी से भी सम्मानित किया जा चुका है। 91 वर्ष की उम्र में भी सिन्हा समाज के प्रति अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।

द्वापर काल से लेकर बौद्ध और जैन तक है संबंध, भगवान राम ने ‘कौशांबी’ में गुजारी थी पहली रात

यह नाटक ‘यूथ फॉर नेशन’ और शारदा यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यूथ फॉर नेशन का लक्ष्य ललित कलाओं के माध्यम युवाओं में राष्ट्रभक्ति,एवं समाज के प्रति संवेदनशीलता की भावना जागृत करना है, इसी कड़ी में यूथ फॉर नेशन ने अब तक ग्रेटर नोएडा में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, संगोष्ठी और बंगाल 1947 जैसी फिल्म के शोज करवा चुका है।

दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा ये नाटक

इस नाटक के निर्देशक अरुण अरोड़ा लंबे समय से नाटक और अभिनय की दुनिया से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 25 से ज्यादा नाटकों का निर्देशन किया है। अरोड़ा ‘तौबा तेरा जलवा’ और ‘दुलहनिया ले आएगी’ नामक फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने सीरियल्स, वकालत, भंवर,सैटरडे सैटरडे सस्पेंस में काम किया है।