अगर आप ग्रेटर नोएडा में खुद के आशियाने के सपना देख रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। यमुना विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में आवासीय भूखंड योजना लेकर आ रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिडिल क्लास के लिए यह स्कीम ल़ॉन्च की जा रही है। पिछले काफी समय से इस योजना का इंतजार किया जा रहा था। पहले यह योजना मार्च में ही लॉन्च होनी थी लेकिन अब इसे 2 अप्रैल में लॉन्च किया जा रहा है।
योजना में होंगे कितने प्लॉट?
इस योजना में 200 वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। सेक्टर 18 के 9बी ब्लॉक में 274 आवासीय भूखंडों की योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन रेरा की आपत्ति के कारण इसमें अधिक समय लग गया। मौजूदा समय की बात करें तो यमुना प्राधिकरण में अभी आवासीय प्लॉट की कीमत 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर है। हालांकि 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो सकती हैं। इससे प्लॉट की कीमत बढ़ सकती है।
बता दें कि इससे पहले यमुना प्राधिकरण ने 2024-25 में दो आवासीय भूखंड योजनाओं में कुल 803 भूखंड आवंटित किए थे। हाल ही में आई प्लॉट योजनाओं को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अक्टूबर में जारी 451 प्लॉटों की योजना में प्राधिकरण को एक लाख से अधिक आवेदन मिले थे। इससे पहले 352 प्लॉटों की योजना में दो लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके थे। प्राधिकरण अब जो स्कीम लॉन्च करने जा रहा है उसमें केवल एक ही श्रेणी 200 वर्गमीटर के भूखंड होंगे। लाटरी से इन भूखंडों का आवंटन होगा।