गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस तथ्य से डर लगने लगा है कि अब लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है…सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।’’ विधानसभा सचिवालय, पोरवोरिम द्वारा आयोजित राज्य युवा संसद कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा, ‘‘सभी नहीं, मैं इस भीड़ की बात नहीं कर रहा (उन्होंने भीड़ की तरफ इशारा किया)।’’ भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) मुम्बई के पूर्व छात्र पर्रिकर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ड्रग्ल लेना कोई नई परिघटना नहीं है। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा, ‘‘जब मैं आईआईटी में था, तो वहां एक छोटा समूह था जो गांजे का नशा करता था। तो, यह कोई आज की परिघटना नहीं है। कुछ छात्रों पर पोर्नोग्राफी (अश्लील फिल्म) का जुनून सवार था।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मादक पदार्थों की यह समस्या शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश कर गई है।

Manohar Parrikar, Manohar Parrikar Statement, Sacrifice for Country, Wipe Out Enemies, Soldiers Lose their Lives, Manohar Parrikar on Indian Army, Manohar Parrikar Says, Indian Soldiers Lose their Lives, National news
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल)

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों पूरे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है और यह तब तक बंद नहीं होगी जब तक मादक पदार्थ का कारोबार खत्म नहीं हो जाता। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ बेचने वाले 170 लोगों की गिरफ्तारी के बाद 13 अगस्त 2017 को मैंने निर्देश दिए थे। नियमानुसार कम मात्रा में मादक पदार्थ मिलने पर आठ से 15 दिन या एक महीने में जमानत मिल जाती है। हमारे न्यायालय भी दयालु हैं… लेकिन कम से कम दोषी पकड़े जाते हैं।’

पर्रिकर ने कहा, ” आजकल युवा कठिन परिश्रम से बचना चाहते हैं, वह मेहनत के बिना ही सफता हासिल करना चाहते हैं। यही वजह है कि क्लर्क की नौकरियों के लिए हमेशा युवाओं की लंबी कतार लगी रहती है।