पणजी की एक अदालत ने सोमवार (9 मई) को गोवा के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के निष्कासित विधायक एटानासियो मोंसरेट की हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी। उन पर एक नाबालिग लड़की को खरीदने और उससे बलात्कार का आरोप है। राज्य अपराध शाखा ने मोंसरेट को जिला और सत्र न्यायाधीश बीपी देशपांडे के समक्ष पेश किया क्योंकि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जिस तीन दिन के रिमांड पर भेजा था, उसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो गई। मोंसरेट के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें 16 साल की लड़की को खरीदने और उससे बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
लड़की की मां और एक अन्य महिला रोजी फेरर्स को पीड़िता को सेंट क्रूज के विधायक को 50 लाख रुपए में बेचने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। विधायक ने हालांकि आरोपों के राजनीति से प्रेरित होने का दावा करते हुए इससे इनकार किया है। अपराध शाखा ने अदालत से कहा कि मोंसरेट उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। इसके बारे में उनका कहना था कि यह विस्तार से जांच के लिए जरूरी है लेकिन न्यायाधीश ने सिर्फ तीन दिन की अनुमति दी। मोंसरेट का प्रतिनिधित्व कर रहे बचाव पक्ष के वकील सरेश लोटलिकर ने कहा कि आरोपी जांच एजंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।