गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ) के विधायक चर्चिल अलेमाओ ने गुरुवार को कहा कि गोवा की महिलाएं ‘‘शालीन और कोमल’’ हैं जबकि राज्य के बाहर की महिलाएं ‘‘तेज’’ हैं और कराटे जानती हैं। उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने वाले प्रस्तावित विधेयक का विरोध करते हुए यह टिप्पणी की।

विधानसभा में चर्चा के दौरान कही ये बातःचर्चिल ने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने के लिए फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स कानून में संशोधन करने वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान विधानसभा में यह कहा। विधानसभा में विधेयक के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई और सुविधाओं पर भी चर्चा की गई।

कैसीनों ने काम करने वाली महिलाएं बाहरीः एक विधायक ने कहा कि गोवा की महिलाएं कैसीनो में काम करती हैं तो इस पर राकांपा विधायक अलेमाओ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यहां मौजूद हर कोई कैसीनो गया है। जो महिलाएं वहां काम करती हैं वे बाहरी हैं…वे गोवा की नहीं हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘वे कराटे जानती हैं और वे बहुत तेज हैं।’’

National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गोवा की महिलाएं शालीन और नाजुकः राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने कहा, ‘‘गोवा की महिलाएं इन्हें पसंद नहीं करती…वे बेहद कोमल हैं…वे शालीन और नाजुक हैं। हमारी महिलाएं बाहरी महिलाओं की तरह नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होनी चाहिए। बाद में यह विधेयक सदन में पारित कर दिया गया।बता दें कि महिलाओं को फैक्ट्रियों  में रात में काम करने की अनुमति प्रदान करने के लिए सरकार ने विधानसभा में गोवा फैक्ट्रीज (संशोधन) विधेयक लाया है।