अपने 60 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने राजनीति से संन्यास लेने से इंकार करते हुए कि यह सही समय है जब वह अपने अनुभव का इस्तेमाल कर सकते हैं। शिक्षक से नेता बने पारसेकर ने आज पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शिक्षक के तौर पर मैं 60 की उम्र में सेवानिवृत हो जाता लेकिन राजनीति में इस उम्र में पहुंचकर जब आप उम्र के विविध दौर से अनुभव हासिल करते हैं वह आपको विभिन्न तरह से परिपक्व बनाता है।’’
उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुभव में जिंदगी के हर लम्हे की गिनती होती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने अनुभव के इस्तेमाल का यह सही समय है।’’ उनसे पूछा गया था कि उनकी सेवानिवृति की कब योजना है। पारसेकर ने कहा कि राजनीति के जरिए हो या फिर सामाजिक कार्यों के जरिए वह लोगों की सेवा करते रहेंगे।