प्राथमिक शिक्षा में पढ़ाई के माध्यम के तौर पर कोंकणी को गोवा की मातृभाषा घोषित करने की भारतीय भाषा सुरक्षा मंच :बीबीएसएम: की मांग को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर और मंच के प्रतिनिधियों के बीच आज हुई वार्ता बेनतीजा रही। अलग-अलग संगठनों द्वारा विभिन्न भाषाओं का पक्ष लेने से राज्य में पढ़ाई के माध्यम का मुद्दा कई वर्षों से चल रहा है। पिछले सप्ताह पूरे राज्य में इस मुद्दे को लेकर बीबीएसएम द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंच के नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई थी।
प्रख्यात लेखक और बीबीएसएम के वरिष्ठ नेता पुंडलिक नाईक ने बैठक के बाद पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ परसेकर ने हमें बताया कि राज्य सरकार ने मातृभाषा में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने हमारे सामने तथ्य और आंकड़े पेश किए।’’ उन्होंने कहा कि बीबीएसएम अपनी इस मांग पर अडिग है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का अनुदान वापस लिया जाए और इस पर ‘‘कोई समझौता नहीं’’ किया जा सकता। नाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करने का आश्वासन दिया है।