गोवा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक गणेश गावंकर को उम्मीदवार बनाया है। यह चुनाव 25 सितंबर को होने वाला है। मंगलवार को गावंकर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कई मंत्री उनके साथ मौजूद थे। 66 साल के गावंकर सांवर्डे से विधायक हैं।

अध्यक्ष पद पिछले महीने रामेश तवडकर के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था। तवडकर ने इस्तीफा देकर सावंत कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। नामांकन दाखिल करने के बाद गणेश गावंकर ने मीडिया से कहा कि उन्हें बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे सभी 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

गोवा विधानसभा में बीजेपी के पास 28 विधायक

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी के पास 28 विधायक हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के 2 विधायक और 3 निर्दलीय विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं। गावंकर ने मंगलवार सुबह गोवा पर्यटन विकास निगम (GTDC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, ताकि वे स्पीकर पद का नामांकन भर सकें।

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किसे बनाया उम्मीदवार

वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवन्स ने मिलकर अल्टोन डी’कोस्टा को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। डी’कोस्टा क्युपेम से कांग्रेस विधायक हैं। विपक्षी दलों के पास सदन में कुल 7 विधायक हैं। राज्यपाल पी. अशोक गजपति राजू ने 25 सितंबर को गोवा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

(यह खबर एआई टूल द्वारा अनूदित है और जनसत्ता न्यूज डेस्क द्वारा सम्पादित है।)