यूपी के बुलंदशहर में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। यहां मंगलवार को एक बहन ने भाई की हत्या करके उसके शव को मिट्टी का तेल डालकर जलाकर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की का किसी से अफेयर था और वह अपने भाई को रिश्ते में बाधा समझती थी, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। लड़की ने पुलिस को बताया कि इस अपराध में उसका बॉयफ्रेंड भी शामिल था लेकिन उसने पुलिस को आरोपी बॉयफ्रेंड का नाम बदल कर बताया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे।

बुलंदशहर कोतवाली के एचएसओ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन के पास स्थित पुराने हाते में एक घर से धुआं उठाते देखा गया था। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर घुसी तो देखा कि एक 16 साल की लड़की कमरे में खड़ी है और 12 साल के बच्चे की लाश जल रही है। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया और परिवार को इस बात की जानकारी दी।

लड़की के माता-पिता ने बताया कि वह छोटी बेटी की शिकायतों से परेशान हो गए थे। उनके मुताबिक बेटी का मोहल्ले के लड़कों के साथ उठना-बैठना थी। उनके जाने के बाद लड़के घर भी आते थे। जिस कारण से वह घर का दरवाजा बाहर से बंद करके गए थे।

पूछताछ में आरोपी लड़की ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि जब भाई सो रहा था तो उसने अपने बॉयफ्रेंड की मदद से उसका गला रेत दिया। भाई के मरने के बाद लड़की ने उसकी बॉडी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। लड़की ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड छत के रास्ते से घर में घुसा।

पुलिस आरोपी बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि लड़की ने पहले जिस लड़के का नाम बताया था वह हत्या के वक्त स्कूल में था। बाद में उसने फिर एक शख्स का नाम बताया लेकिन वह भी कहीं और था। लड़की ने एक और नाम बताया है जिसकी तालाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की के पिता दिहाड़ी मजदूर है और मां घरेलू नौकरानी है, उनका बड़ा बेटा और बेटी भी छोटी-मोटी नौकरी करते हैं।