केरल की कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को पाकिस्‍तानी गजल सिंगर गुलाम अली के लिए रिसेप्‍शन रखा। अली आने वाले दो दिनों में तिरुअनंतपुरम और कोझीकोड में कार्यक्रम करेंगे। इसके विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस होटल के बाहर गुलाम अली का पुतला जलाया, जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रिसेप्‍शन का कार्यक्रम रखा गया था। शिवसेना ने पठानकोट हमले के मद्देनजर इस कार्यक्रम को रद्द किए जाने की मांग की थी।

केरल सरकार ने गुलाम अली का सत्‍कार राजकीय अतिथि के तौर पर किया। वे बुधवार रात ही तिरुअनंतपुरम पहुंचे हैं। उनके रिसेप्‍शन में केरल के सीएम ओमान चांडी, विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन, सीपीएम के प्रदेश सचिव कोडियारी बालाकृष्‍णन और कई दूसरे नेता पहुंचे। कला और संगीत को बढ़ावा देने वाले संगठन स्‍वर्णालय की ओर से अली को सम्‍मानित भी किया गया। राज्‍य सरकार और सांस्‍कृतिक संगठनों के नुमाइंदों ने अली को माला पहना और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्‍मानित किया। चीफ मिनिट ओमान चांडी ने कहा कि गुलाम अली को दिया गया रिसेप्‍शन भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक परंपरा को दर्शाता है। उधर, प्रदर्शन करने के लिए होटल के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने रोके रखा।