गाजियाबाद के डासना जेल में तैनात कुछ पुलिसवाले एक वीडियो के सामने आने के बाद से समस्या में घिर गए हैं। वीडियो में वे पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप के समर्थकों से जेल के बाहर 100-100 के नोट लेते नजर आते हैं। कश्यप शनिवार को जेल से रिहा हुए थे। कश्यप दहेज के लिए बहू की हत्या के मामले में आरोपी हैं। वे जमानत पर बाहर आए हैं। वीडियो फुटेज में दिखता है कि वे जेल से बाहर निकल रहे हैं और उनके साथ एक सहयोगी भी है। पूर्व सांसद अपने सहयोगी के पास पहुंचते हैं तो उन्हें फूलों का गुलदस्ता मिलता है। यह समर्थक पुलिसवालों को 100-100 रुपए के नोट देते नजर आता है। पुलिसवाले ये पैसे लेते भी दिखते हैं।
#CaughtOnCam: Ex-RS MP Narendra Kashyap’s supporters offer ‘tips’ to policemen outside jail in Ghaziabad,UP(July 16)https://t.co/qYTQ5qWcDh
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2016
जेल सुप्रीटेंडेंट एसपी यादव ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पता चला है और उन पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, जिन्होंने कश्यप के सहयोगी से पैसा लिया है। बता दें कि बीते साल अप्रैल में कश्यप की बहू हिमांशी बाथरूम में मृत हालात में मिली थी। उनके सिर पर गोली लगने के निशान थे। कश्यप, उनकी पत्नी देवेंद्री और बेटे सागर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने दावा किया था कि हिमांशी ने सुसाइड किया है।
