उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक 17 साल की गैंगरेप पीड़िता के एक बलात्कारी ने मंगलवार को पीड़िता और उसकी मां दोनों को ट्रैक्टर से कुचला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी और उसके छोटे भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

कासगंज के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हत्या दो परिवारों के बीच झगड़े के चलते की गई है। 2016 में पैसों को लेकर हुए जगड़े के बाद आरोपी के पिता की हत्या के आरोप में लड़की के पिता को जेल भेजा गया था। जिसके लगभग दो महीने बाद उसके बेटे ने इस नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। उस वक़्त पीड़िता मात्र 13 साल की थी। अपने बयान में उसने आरोप लगाया था कि इस दौरान तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया था। जिसके बाद पुलिस ने POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत गैंगरेप का मामला दर्ज किया था और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जमानत पर बाहर था और मंगलवार शाम को जब माँ और बेटी बाजार से लौट रही थी। तभी आरोपी ने दोनों को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। ट्रैक्टर से कुचलने के बाद आरोपी ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

लोगों का कहना है कि आरोपी ने अपने पिता की हत्या का बदला और गैंगरेप के मुकदमे से बचने के लिए ऐसा किया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एटा सहावर रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी व उसके भाई पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।