नोएडा निवासी एक महिला के साथ कार में दो लोगों द्वारा कथित गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। सिहानी गेट थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि पीड़िता को किसी बहाने से कार में बैठा लिया और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया और कार सवार दो लोगों ने महिला से चलती कार में गैंगरेप किया। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी महिला को भाटिया मोड के पास फेंककर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर सिहानीगेट थाने में वीरेंद्र और सुशील नागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। महिला का डाक्टरी मुआयना कराया गया।