ग्रेटर नोएडा की एक हाईराइज सोसायटी में महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र स्थित पार्श्वनाथ सोसाइटी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) विनीत जायसवाल ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला जनपद आगरा की रहने वाली है। उसे आगरा का ही रहने वाला राकेश घुमाने का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा स्थित पार्श्वनाथ सोसायटी ले आया थ। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपीः आरोप के मुताबिक, राकेश और पार्श्वनाथ सोसायटी के मकान नंबर 1001 में रहने वाले आफताब चड्ढा ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। एसपी ने बताया कि महिला ने रविवार रात किसी तरह पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी आफताब के पिता आर्मी में मेजर के पद पर तैनात थे। महिला को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गैंगरेप की बात कबूल की है। अदालत में पेशी के बाद दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के रेवेन्यू हब माने जाने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके चलते महिला सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। तमाम तरह की सख्ती और पुलिस जांच के बावजूद इस तरह की घटनाओं से प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)