महाराष्ट्र के पुणे में चंदा वसूलने के नाम पर गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार को चंदा ना देना भारी पड़ गया। जी हां चंदा ना देने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों से सड़क पर उठक-बैठक करवाई। दरअसल मामला कुछ यूं था कि शहर के भोसारी इलाके में स्थानीय गणपति मंडल के कार्यकर्ता दुकानों से चंदा मांग रहे थे। इसी दौरान ये लोग एक बेकरी में चंदा मांगने पहुंचे, जहां उन्होंने बेकरी में काम करने वाले मजदूरों से चंदे के रूप में 151 रुपये देने की मांग की।
लेकिन दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने चंदा मांगने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि दुकान के मालिक अभी दुकान पर नहीं है इसलिए वो चंदा नहीं दे सकते। इसी बात से गुस्सा होकर मंडल कार्यकर्ताओं ने उनसे उठक बैठक लगवाई। इसी दौरान मंडल के एक कार्यकर्ता ने पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि ये मामला 15 अगस्त का है और इस घटना में शामिल लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने ये भी कहा कि प्रकाश लंदागे, गणेश लंदागे
और महेश मारे ने कर्मचारियों को घमकाया था और उनसे उठक बैठक लगवाई थी।
इरशाद मोहम्मद अयूब खान नाम के एक कर्मचारी ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई और आईपीसी की धाराओं 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करना या अश्लील शब्द कहना), 341 (बंधक बनाना) 385 (उगाही) एवं 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।
Read Also: सर्जरी के बाद पेट से निकाले गए 40 चाकू, मरीज ने बताया- चाकू खाने में आता है मजा

