देशभर में आज गणपति बप्पा का स्वागत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ हो रहा है। चारों ओर सिर्फ ‘गणपति बप्पा मोरया…’ गूंज रहा है। खासतौर से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आज का दिन बेहद खास होता है। मुंबई के लालबागचा राजा और सिद्धी विनायक में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बच्चों में इस दिन खास उत्साह होता है। सुंदर झांकियां सजी हैं।
Ganesh chaturthi Shubh Muhurt: आज ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति से शुक्ल और रवियोग बनेगा, वहीं सिंह राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के एक साथ रहने से चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है। दिन की शुरुआत हस्त नक्षत्र में होगी और गणेश प्रतिमाओं की स्थापना चित्रा नक्षत्र में की जाएगी। चित्रा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि का संयोग सुबह 8 बजे से शुरू होकर पूरे दिन रहने वाला है। गणेश चतुर्थी पर मध्याह्न काल में अभिजित मुहूर्त (पंचांग के अनुसार सुबह 11.55 से दोपहर 12.40 बजे तक) में मूर्ति की स्थापना करना शुभ रहेगा।
WhatsApp, Tik Tok, Youtube और Facebook समेत सभी सोशल मीडिया साइट्स पर तरह-तरह के बधाई-शुभकामना संदेश, फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। देशभर से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में Ganesh Chaturthi Holiday है।
Highlights
चेन्नई: वालमपुरी में शंख और कोल्हाथुर में एलोवेरा के पत्तों से और पूम्पुकर नगर में रुद्राक्ष से बनी गणेश की मूर्ति। इग्मोर में स्थापित भारतीय सेना को समर्पित की गई मूर्ति।
Ballaleshwar Temple:रायगढ़ जिले के पाली में गणेश भगवान का एकमात्र अवतार है जिसे उनके भक्त के नाम से जाना जाता है। यहां गणेश की मूर्ति पत्थर के सिंहासन पर विराजमान है, उनका मुंह पूर्व की ओर मुड़ा हुआ है और अपनी सूंड बाईं ओर मोड़ रखी है।
Maharashtra: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने परिवार के साथ अपने आवास पर गणपति की पूर्जा -अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
पारम्परिक पूजा-अर्चना और ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारों के बीच श्रद्धालुओं ने मुम्बई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गणेश उत्सव की शुरुआत की। आर्थिक मंदी के काले बादल और राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से मची तबाही के बीच इस 10 दिवसीय त्योहार की शुरुआत यहां की गई। बाढ़ग्रस्त कोल्हापुर और सांगली जिलों सहित कई बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए गणेश मंडलों द्वारा आर्थिक सहयाता प्रदान की गई है।
Maharashtra:सिध्दी विनायक मंदिर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां दर्शन करने के बाद गणपति के दर्शन के लिए आज लालबाग जाएगे।
Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने घर नागपुर में प्रर्थना कर गणपति के प्रतिमा की स्थापना की।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर भगवान गणेश की रेत से प्रतिमा बनाई और उसके आसपास प्लास्टिक की 1000 बोतलें रखीं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद एक बार के इस्तेमाल के बाद फेंके गए प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का संदेश देना है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनाई गई रेत की प्रतिमा पर ‘से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक’ (एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को न कहें) और ‘सेव आवर एनवारनमेंट’ (पर्यावरण बचाएं) लिखा गया है। पटनायक ने बताया कि ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से प्रभावित हो कर उन्होंने गणपति के लिए यह थीम चुनी। पटनायक ने कहा, ‘‘ गणेश चतुर्थी के अवसर पर मैं लोगों से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करता हूं ताकि हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकें।’’ उन्होंने बताया कि 10 फुट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा पांच टन रेत से बनाई गई है और उसके आस-पास प्लास्टिक की 1000 बोतलें लगाई गई हैं।
Tamil Nadu:गणपति बप्पा का दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में कोयम्बटूर के पुलीकुलम विनायक मंदिर में पहुंच रहे हैं।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
गणेश उत्सव का खुमार धीरे- धीरे लोगो पर चढ़ने लगा है। इसका असर सोशल मीडिया साइट पर देखने को मिल रहा है। कोइ गणेश भगवान के झांखी की संगीत पर झुम रहा है तो कोई ढ़ोल की आवाज पर।
#GaneshChaturthi is not just a festival its more thn that pic.twitter.com/bVDHumm0gL
— Rahul_71144 (@RaHul_71144) August 25, 2019
गणेश उत्सव में राष्ट्रीय महत्व के मुद्दो की झलक हर साल देखने को मिलता हैं। इस साल गणेश उत्सव में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने का मुद्दा छाया हुआ है। मुंबई के वर्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव की थीम इस बार "कश्मीर की कली" दी गयी है। 2 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर समाज के सभी वर्गों में उत्साह है।
आज गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“गणेश चतुथीर् के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीवार्द से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।” जबकि पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ,“सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुथीर् की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया।”
Nagpur: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर नागपुर के श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में सुबह की प्रार्थना में भाग लेने के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।
WhatsApp, Tik Tok, Youtube और Facebook समेत सभी सोशल मीडिया साइट्स पर तरह-तरह के बधाई-शुभकामना संदेश, फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। देशभर से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में Ganesh Chaturthi Holiday है।
देशभर में आज गणपति बप्पा का स्वागत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ हो रहा है। चारों ओर सिर्फ 'गणपति बप्पा मोरया...' गूंज रहा है। खासतौर से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में आज का दिन बेहद खास होता है। मुंबई के लालबागचा राजा और सिद्धी विनायक में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बच्चों में इस दिन खास उत्साह होता है। सुंदर झांकियां सजी हैं।
Ganesh chaturthi Shubh Muhurt: आज ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति से शुक्ल और रवियोग बनेगा, वहीं सिंह राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के एक साथ रहने से चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है। दिन की शुरुआत हस्त नक्षत्र में होगी और गणेश प्रतिमाओं की स्थापना चित्रा नक्षत्र में की जाएगी। चित्रा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि का संयोग सुबह 8 बजे से शुरू होकर पूरे दिन रहने वाला है। गणेश चतुर्थी पर मध्याह्न काल में अभिजित मुहूर्त (पंचांग के अनुसार सुबह 11.55 से दोपहर 12.40 बजे तक) में मूर्ति की स्थापना करना शुभ रहेगा।