Delhi Traffic Advisory: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह सजकर तैयार है। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में पूरा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई देशों को प्रमुख हिस्सा लेंगे। इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कई रास्ते बंद किए गए हैं। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी भी जारी की गई है।

किन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके को 8 सितंबर 5 बजे से 10 सितंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक “नियंत्रित क्षेत्र- I” माना जाएगा। इस दौरान सिर्फ स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और आपातकालीन वाहनों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा रिंग रोड के अंदर के इलाकों में सिर्फ स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों के वाहनों जाने की इजाजत दी जाएगी।

इन रास्तों पर डायवर्ट होंगे बड़े वाहन

जी-20 सम्मेलन के दौरान मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा, इस यातायात को अनिवार्य रूप से NH-48 से राव तुला राम मार्ग- ओलोफ पाल्मे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। NH-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। सभी भारी वाहनों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे) पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएंगी। भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर भी 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि को 12 बजे से 10 सितंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

NH-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर टेंडर, एम्बुलेंस और सड़क रखरखाव, बिजली आपूर्ति के रखरखाव जैसी आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों के वाहन, पानी, सीवेज लाइन, संचार नेटवर्क को पूरी दिल्ली में ले जाने की अनुमति होगी।