आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समीर मोदी की गिरफ्तारी रेप के आरोप में हुई है। समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस साल जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ललित मोदी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दिया था।

अडानी ग्रुप को SEBI से मिली क्लीन चिट, हिंडनबर्ग के आरोप निकले बेबुनियाद

ललित मोदी इन दिनों सार्डिनिया में रह रहा है। उसने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की थी। यह पॉडकास्ट पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने लिया था। इसमें ललित मोदी ने बताया था कि वह कैसे 12वीं की कक्षा में फेल हो गए थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें अमेरिका के एक बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था।

ललित मोदी ने बताया था कि कैसे बचपन में उन्हें सात बोर्डिंग स्कूलों में भेजा गया था और उनकी परवरिश काफी सख्त माहौल में हुई थी।

ललित मोदी ने इस साल मार्च में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उनके खिलाफ कोई भी मामला लंबित नहीं है और किसी भी अदालत ने उन पर आरोप नहीं लगाया है। 

ललित मोदी ने इस साल मार्च में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी और वानुअतु की नागरिकता ले ली थी। बाद में वानुअतु की सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था। 

30 नवंबर के बाद हट सकता है भारत पर लगा 25 प्रतिशत कड़ा टैरिफ