महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर छिड़े विवाद के बीच पूर्व बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में भाजपा नेताओं के साथ महासंकल्प बैठक में हनुमान चालीसा का जाप किया। इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथ जोड़कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का जाप किया। सोशल मीडिया पर चालीसा जाप का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए।
महासंकल्प बैठक में चालीसा पढ़ने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया। हनुमान चालीस हमारे मन में है। क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगा कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा।”
अब हनुमान चालीसा की शुरुआत: इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अब तो हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है। अब लंका का दहन होगा। मेरे साथ ये सारी वानर सेना खड़ी है। ये सब मिलकर लंका का दहन करेंगे।” उन्होंने कहा कि ये जो हालात है, ये सब तो सुधर जाएंगे लेकिन जाते-जाते कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर देवेंद्र फडणवीस के चालीसा जाप का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इन्विक्टस (@Invictu29486705) नाम के यूजर ने कहा, “उन्हें उम्मीद है कि शायद यही हनुमान चालीसा उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएगा।” वहीं, अभिषेक यादव (@raiderabhi7) नाम के यूजर ने लिखा, “कितनी नौटंकी हो रही है यार, महंगाई पर कुछ बोल दो।”
भक्त (@mfoohuazmimyead) नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “भगवान का शुक्र है कि मुसलमानों के कारण ये गंभीरता से हिंदू प्रैक्टिस कर रहे हैं। पर ये वेद पढ़ना कब शुरू करेंगे? कब उसे समझेंगे और उसका पालन करेंगे?”
इससे पहले शनिवार (14 मई 2022) को महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को अपने पति रवि राणा और समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था। पाठ करने के लिए कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची नवनीत राणा ने इस मौके पर कहा था कि वह महाराष्ट्र पर शिवसेना के रूप में मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे को टालने के लिए प्रार्थना करने के लिए आई हैं।