मोहित यादव अपहरण और हत्याकांड मामले में बीजेपी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। बस्ती से बीजेपी के दो बार के सांसद रहे द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के नाम पर कुछ पुलिस वाले मनमानी कर रहे हैं। वह उनका उत्पीड़न और शोषण कर रहे हैं।
यूपी के बस्ती जिले के रुदौली थाना क्षेत्र में बीते दिनों मोहित यादव नाम अपहरण हुआ था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। इसी मामले को लेकर पुलिस छानबीन और जांच कर रही है। पूर्व सांसद ने ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस घटना में पुलिस जानबूझकर बिना किसी ठोक सबूत के क्षत्रिय, वैश्य और दलित सहित अन्य समाज के बच्चों को परेशान कर रही है। जिले के सांसद और विधायक जातिवादी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। वो लोग इस मामले में न्याय मांगने की बजाय राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा के नेता मृतक के परिवार को सांत्वना देने या फिर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई मांग नहीं बल्कि केवल राजनीति कर रहे हैं। बीते दिनों जब कलवारी में चौधरी समाज में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी तब ये सपा के नेता कहा थे। पूर्व सांसद ने पुलिस को लेकर कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह से सपा नेताओं के दबाव में काम कर रही है। इसलिए उनकी वो चाहते हैं कि अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
बीजेपी ने द्विवेदी को बनाया असम का प्रभारी
हरीश द्विवेदी साल 2014 से 2024 तक बस्ती के सांसद थे। हाल ही में बीते चुनाव में उनको हार मिली है। लेकिन फिर भी पार्टी ने उनपर विश्वास जताते हुए द्विवेदी को असम का प्रभारी बनाया है। बीजेपी ने उनको यह जिम्मेदारी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने के मिली है। इसके साथ ही उनके पास बिहार राज्य के सह-प्रभारी की भी जिम्मेदारी है। असम के प्रभारी बनने के बाद द्विवेदी ने कहा कि असम समेत देश में बढ़ रही मस्लिम आबादी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जो सभी के लिए चिंताजनक है।