अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है। उनकी बॉडी मंगलवार (9 अगस्त) उनके घर पर लटकती मिली। जानकारी के मुताबिक उनकी बॉडी पंखे से लटकती मिली थी। वह फरवरी से जुलाई 2016 के के बीच अरुणाचल प्रदेश के सीएम रहे थे। यह वह वक्त था जब कांग्रेस के 12 बागी विधायकों ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। हालांकि, बाद में कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस की सरकार को वापसी का मौका मिला। इसके बाद पेमा खांडु को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया।
Former Arunachal Pradesh CM Kalikho Pul passes away in Itanagar, Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/3rmRuo2KA3
— ANI (@ANI) August 9, 2016
https://youtu.be/CCCZJxVDG2Q
FLASH: Former Arunachal Pradesh CM Kalikho Pul found dead.
— ANI (@ANI) August 9, 2016