अपनी डिजिटल मौजूदगी को विस्तार देते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक ऐप जारी किया जिसमें 170 भारतीय दूतावासों की वेबसाइट और विभिन्न सोशल मीडिया को एक मंच पर लाया गया है ताकि लोगों के बीच इसकी पहुंच बढ़ सके। फेसबुक के सहयोग से विकसित ऐप के माध्यम से लोग विदेशों में भारतीय दूतावासों और विदेश मंत्रालय से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर जुड़ सकेंगे और उन्हें विशिष्ट वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘इस ऐप पर ट्विटर, यू-ट्यूब और विदेशों में भारतीय दूतावासों की वेबसाइट एक ही स्थान पर मिल जाएंगी’।