शहर की पहली महिला कैब चालक यहां अपने आवास पर मृत पाई गई। पुलिस ने आज यहां बताया कि 40 वर्षीय भारती वीरथ कैब संचालक कंपनी उबर के लिए काम करती थी और तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली थी। कल उसका शव नागशेट्टीहल्ली स्थित उसके आवास पर फंदे से झूलता मिला। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने जब उसकी कैब बहुत देर तक खड़ी देखी तो संदेह के आधार पर दरवाजा खटखटाया। किसी के न खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो वहां भारती का शव फंदे से झूलता मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उबर ने भारती की मौत पर अफसोस जताया है।
फंदे से लटकती मिली बेंगलुरू की पहली महिला कैब चालक की लाश, उबर ने जताया अफसोस
पड़ोसियों ने जब उसकी कैब बहुत देर तक खड़ी देखी तो संदेह के आधार पर दरवाजा खटखटाया। किसी के न खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो वहां भारती का शव फंदे से झूलता मिला।
Written by भाषा
बेंगलुरू

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा बेंगलुरु समाचार (Bangalore News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-06-2016 at 02:16 IST