शहर की पहली महिला कैब चालक यहां अपने आवास पर मृत पाई गई। पुलिस ने आज यहां बताया कि 40 वर्षीय भारती वीरथ कैब संचालक कंपनी उबर के लिए काम करती थी और तेलंगाना के वारंगल की रहने वाली थी। कल उसका शव नागशेट्टीहल्ली स्थित उसके आवास पर फंदे से झूलता मिला। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने जब उसकी कैब बहुत देर तक खड़ी देखी तो संदेह के आधार पर दरवाजा खटखटाया। किसी के न खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो वहां भारती का शव फंदे से झूलता मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उबर ने भारती की मौत पर अफसोस जताया है।