Prayagraj MahaKumbh Mela 2025 Fire News in Hindi: महाकुंभ नगर में एक बार फिर से आग लगने की जानकारी सामने आई है। इस बार मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 और 19 में कई पंडाल जलकर खाक हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है।
नेशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स और स्टेट डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स की टीमें भी बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हालांकि आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन श्रद्धालुओं और संतों का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण का बयान भी सामने आया है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “आग पूरी तरह से काबू में है। सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लग गई। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।”
महाकुंभ का महा रिकॉर्ड! 33 दिन में 50 करोड़ श्रद्धालु…
महाकुंभ में 28 दिन में आग की चौथी घटना
महाकुंभ में 28 दिन में आग की यह चौथी घटना है। पिछले हफ्ते महाकुंभ के सेक्टर 18 में भी ऐसी ही आग लगी थी। शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में 20 से ज्यादा टेंटों में आग फैल गई थी। आग की जैसी ही जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा 19 जनवरी को सेक्टर 19 कैंपसाइट इलाके में करीब तीन गैस सिलेंडरों में धमाके के बाद महाकुंभ में भीषण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी।
किन वजहों से लग रही आग
दरअसल, कुंभ मेले क्षेत्र में आग लगने के कई कारण हैं। वहीं पर बड़ी संख्या में लोग टेंट बना कर रह रहे हैं। ज्यादातर टेंट प्लास्टिक या कपड़े के बने हुए हैं। इसमें आसानी से आग पकड़ लेती है। वहीं मेले में शॉर्ट सर्किट के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। शॉर्ट सर्किट से टेंट में आग जल्दी पकड़ लेती है। यही वजह से कि मेला क्षेत्र में आग की इतनी सारी घटनाएं सामने आ रही हैं।