Sealdah-Ajmer Express News: ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए भयानक रेल हादसे में अपनों को खोने और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के सदमे की पीड़ा से परिजन अभी जूझ ही रहे हैं। इस बीच दो अन्य ट्रेनों की बोगियों में आग लगने और धुआं निकलने की घटना से लोग दहशत में आ गये हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के पास सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। इससे घबड़ाए लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और कई यात्री अफरातफरी में ट्रेन की खिड़कियों से बाहर कूद गये। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना शार्ट-सर्किट से हुई।

मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों को जनरल कोच के बाहर हल्के धुएं की जानकारी मिली। स्टेशन पर मौजूद स्टाफ ने उसे फौरन नियंत्रित कर लिया। इसके बाद ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दी गई।

दूसरी तरफ ओडिशा के गंजाम जिले में भी ऐसी ही एक घटना से लोग में परेशान हो गये। मंगलवार दोपहर सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस जब बरहमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों को ट्रेन के बी-5 कोच में धुआं निकलते दिखा। इससे वे बाहर निकल आए। मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारियों ने कोच के अंदर से धुएं को बाहर निकाला। डरे यात्रियों ने इस कोच से आगे की यात्रा करने से मना कर दिया।

अफसरों के मुताबिक ट्रेन नंबर 07030 सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के बी-5 कोच में थोड़ी इलेक्ट्रिकल फाल्ट आई थी। मौके पर मौजूद ड्यूटी स्टाफ ने तुरंत उसको ठीक कर लिया था।