केंद्रीय मंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल के साथ रोड़ शो के दौरान कथित तौर पर बदसलूकी करने के आरोप में 158 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पटेल यूपी के प्रतापगढ़ में रोड़ शो कर रही थीं। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘स्थानीय नेता विनोद दूबे सहित 158 लोगों के खिलाफ बीती रात पटेल और अपना दल कार्यकर्ताओं से कथित बदसलूकी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।’ एफआईआर रानीगंज पुलिस थाने में दर्ज की गई है। घटना रविवार दोपहर की है, जब अपना दल कार्यकर्ता रोड़ शो कर रहे थे। इस रोड़ शो में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और पार्टी विधायक आरके वर्मा भी थे।

पुलिस के मुताबिक पटेल के रोड़ शो और दूबे के समर्थक आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। दूबे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्य के विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पटेल का कहना है कि यह उनके रोड शो में बाधा डालने की साजिश थी। पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक साजिश थी(सपा की)। मुझे कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई थी। शिकायत करने के बाद भी डीएम और एसपी तुरंत मौके पर नहीं पहुंचे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि एक मंत्री की अपील पर प्रशासन का यह रिसपोंस है तो कानून-व्यवस्था के मामले में आमलोगों की दुर्दशा को आसानी से समझा जा सकता है।

अपना दल कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं पर कथित बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए रायबरेली-वाराणसी हाईवे जाम कर दिया था। बाद में जब केद्रीय मंत्री चली गईं तो वे धरने पर बैठ गए।

Read Also: काम में देरी होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के घर में बंद किए गए CPWD के जेई और ठेकेदार

बता दें, शनिवार को अनुप्रिया पटेल के घर में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के जूनियर इंजीनियर और कॉन्ट्रैक्टर को बंधक बनाने का मामला सामने आया था। दोनों का आरोप है कि काम में देरी होने चलते उनको स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के घर में बंद कर दिया गया था।