नई दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर लाइन कंपनी के कर्मचारी से महिला के बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महिला फ्लाइट छूट जाने को लेकर कर्मचारी से उलझी थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उसने एयर लाइन कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। फौरन मामले की सूचना पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंची, जिसके बाद मामला शांत कराया गया। खबर लिखे जाने तक महिला के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। एयर इंडिया के सूत्रों की मानें, तो महिला हरियाणा के पंचकूला शहर की रहने वाली है। मामला मंगलवार का है। एयर इंडिया अधिकारी ने इस बारे में बताया कि एक महिला यात्री को दिल्ली से अहमदाबाद जाना था। वह देरी से एयरपोर्ट पर पर पहुंची थी, जिसके कारण उसकी फ्लाइट छूट गई। जैसे ही उसे इस बारे में पता लगा वह कांउटर पर ड्यूटी मैनेजर से उलझ गई। पहले तो कर्मचारियों ने उसे समझाया, मगर वह नहीं मानी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई और महिला यात्री ने इसी दौरान कर्मचारी के थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद एयर इंडिया के अन्य कर्मियों को इस मामले का पता लगा।
#UPDATE: Incident where a woman passenger slapped Air India staff at Delhi’s IGI Airport over issue of ticket reported to police. Investigation is underway.
— ANI (@ANI) November 28, 2017
घटनास्थल पर फौरन सुरक्षाकर्मी और पुलिस भेजी गई। दोनों पक्षों के बीच उन्होंने बीच-बचाव किया और महिला यात्री को समझाया। एयर इंडिया का इस बाबत कहना है कि महिला यात्री देर से एयरपोर्ट पहुंची थी। वह फ्लाइट छूटने को लेकर काउंटर पर बैठे कर्मी से जिरह कर रह थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया था। हालांकि, अब इस मामले को सुलझा लिया गया है।
A lady passenger going to Ahmedabad arrived late at the airport & missed her flight, There was argument between the duty manager and her, following which some altercation took place. That altercation has now been resolved with the help of security and police: Air India Official
— ANI (@ANI) November 28, 2017