इशरत जहां की लापता फाइल की जांच कर रहे वरिष्ठ आइएएस अधिकारी बीके प्रसाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महीने का सेवा विस्तार दिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रसाद के लिए तीन महीने के सेवा विस्तार की मांग की थी। कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को लिखे पत्र में गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा है कि प्रसाद को बदलना और उनकी जगह नए अधिकारी को लाना आसान नहीं है। इससे हम करीब तीन महीने पीछे चले जाएंगे। प्रसाद हाल में एक गवाह को कथित तौर पर ‘सिखाने-पढ़ाने’ के लिए खबरों में थे। तीन महीने सेवा विस्तार की मांग करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जांच काफी संवेदनशील है और रिपोर्ट पर संसद में चर्चा हो सकती है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने प्रसाद के सेवा विस्तार का आग्रह आगे बढ़ाया। इसे प्रधानमंत्री ने केवल दो महीने के लिए 31 जुलाई तक बढ़ाया। तमिलनाडु कैडर के 1983 बैच के आइएएस अधिकारी प्रसाद 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे।