Chandigarh Blast: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में जोरदार विस्फोट हुआ। शहर के सबसे पॉश एरिया में इस घटना के बाद पुलिस समेत तमाम एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर सीएसएफएल और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुट गईं। इतना ही नहीं चंडीगढ़ पुलिस विभाग के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव, आईजी राजकुमार, एसएपी कंवरदीप कौर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि दो लोग ऑटोरिक्शा में आए और आवास पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता घर के बरामदे में बैठे थे। उन्होंने संदिग्धों को देखा। उन्होंने कहा कि वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन विस्फोट की वजह से खिड़कियां और बगीचे के गमलों को काफी नुकसान पहुंचा है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में विस्फोट और ऑटोरिक्शा की फोटो कैद हो गई हैं। वहीं एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है। एसएसपी के मुताबिक, वे इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि यह घटना कहीं आपसी रंजिश के चलते हुई है।
शहर का सबसे ज्यादा पॉश एरिया
सेक्टर-10 शहर का सबसे ज्यादा पॉश इलाका माना जाता है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट शाम के टाइम करीब 5 बजे के आसपास हुआ है। कोठी नंबर-575 में विस्फोट काफी तेज आवाज आई थी। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज आधा किलोमीटर से भी ज्यादा एरिया तक सुनाई दी। इस घटना में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Telangana Blast: तेलंगाना की ग्लास फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 मजदूरों की मौत, 15 घायल
पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील
वहीं घटना के बाद पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है। हालांकि पुलिस को इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया कि इस घटना के पीछे कौन है। पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। पुलिस के अधिकारी परिवार से भी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा परिवार से पूछताछ की जा रही है क्या उनका किसी से झगड़ा या कोई अन्य विवाद तो नहीं है। बता दें कि जिस कोठी में जोरदार विस्फोट हुआ उसमें पहले पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसएसपी रहते थे।
