मणिपुर में रविवार (20 नवंबर) की सुबह असम राइफल्स के शिविर से कुछ मीटर दूर पश्चिमी इंफाल जिले के चिनगमथक क्षेत्र में आईईडी का शक्तिशाली विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। विस्फोट आज सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संदेह जताया कि आईईडी संभवत: अज्ञात आतंकियों ने लगाया था। मृतक मणिपुर का रहने वाला नहीं था और जब विस्फोट हुआ तब वह लोहे और सीमेंट की अपनी दुकान पर जा रहा था। जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है वह असम राइफल्स के शिविर से महज कुछ मीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि इलाके को खाली करवा लिया गया है।
#SpotVisuals : 1 dead in an explosion in Singjamei, Manipur; Further details awaited. pic.twitter.com/SKTaqKtCvM
— ANI (@ANI) November 20, 2016