इनेलो नेता और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सतबीर सिंह कादियान को 20 साल से अधिक समय पुराने इफको भ्रष्टाचार मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को सात साल के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उनपर 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
विशेष सीबीआइ न्यायाधीश जितेंद्र कुमार मिश्र ने 66 साल के कादियान के अलावा 64 साल के विनायक नारायण देवस्थली, यूको बैंक के पूर्व सहायक प्रबंधक (कोष), आइआइटी के पूर्व छात्र 65 साल के अनिल कुमार मल्होत्रा और यूको बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (जमा) 70 साल के सुनील गोरावारा को भी सात साल के कारावास की सजा सुनाई।
फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा, ‘इस मामले का सबसे विचित्र तथ्य यह है कि दोषी संख्या 1 (कादियान) निर्वाचित प्रतिनिधि है। वह हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष भी था, हो सकता है अपराध किए जाने के बाद रहा हो। यह उसका और अन्य दोषियों का कर्तव्य था कि वे राज्य के प्रति ईमानदार रहें, अन्यथा राज्य की अखंडता खतरे में पड़ जाएगी।’ अदालत ने कहा, ‘कादियान इफको के अध्यक्ष थे। उन्हें गर्व महसूस करना चाहिए कि लोगों ने उनपर विश्वास जताया क्योंकि उनकी ही दलील है कि यह एक राजनीतिक पद था। लेकिन अपनी ईमानदारी साबित करने की बजाय, उन्होंने हर्षद एस मेहता (मृत आरोपी) की अवैध मंशा के मुताबिक अन्य दोषियों के साथ हाथ मिलाकर एक साजिश के तहत अपराध को अंजाम दिया।’ कादियान के प्रति कोई भी नरमी दिखाने से इनकार करते हुए अदालत ने कहा कि वह हरियाणा समेत देश के लिए रोल मॉडल था। अगर ऐसे लोगों को न्यूनतम सजा दी गई तो यह समूचे देश के मनोबल को प्रभावित करेगा।
सीबीआइ के मुताबिक, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) का अध्यक्ष रहते हुए फरवरी 1991 से अप्रैल 1991 के दौरान कादियान ने इफको के अधिशेष धन को कम ब्याज दर पर 32.90 करोड़ रुपए निवेश किए और संगठन को 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया। सीबीआइ ने कहा कि यूको बैंक, नई दिल्ली को निवेश के लिए दिया जाने वाला चार करोड़ रुपया बेइमानी और धोखे से आरोपी शेयर दलाल हर्षद शांतिलाल मेहता के निजी खाते में उसके दिल्ली स्थित प्रतिनिधि के जरिए भेजा गया।
अदालत ने अपने 226 पन्ने के फैसले में कादियान, देवस्थली, मल्होत्रा, गोरावारा और पांडेय पर क्रमश: 50 लाख, पांच लाख, 25 लाख, 10 लाख और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने कहा कि कुल वसूले जाने वाले जुर्माने से 25 फीसद सीबीआइ को मुकदमे के खर्च के तौर पर और 75 फीसद राज्य को दिया जाना चाहिए।
मुकदमे के दौरान आरोपियों ने अपने खिलाफ अभियोगात्मक सामग्री से इनकार करते हुए खुद को बेगुनाह बताया था। सभी पांच आरोपियों को आइपीसी के तहत आपराधिक साजिश, चल संपत्ति की बेईमानी से घपलेबाजी, लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वास हनन और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक कदाचार समेत विभिन्न अपराधों का दोषी ठहराया गया। इनेलो प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाला में 10 साल का कारावास काट रहे हैं। इनेलो के एक अन्य बड़े नेता शेर सिंह बड़शामी भी जेल में हैं।

