दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छात्र के पास तीन तमंचे बरामद किए हैं। बता दें कि छात्र अपने दो साथियों के साथ किसी बड़े कारोबारी को लूटने आया था। वहीं आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो उसके दो साथी फरार हैं। मौके से पुलिस ने आरोपी छात्र के साथ एक स्कूटी भी बरामद की है।

कौन है आरोपी छात्र: बता दें कि आरोपी छात्र का नाम अमान खान है जिसकी उम्र करीब 20 साल है। वहीं अमान जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का स्टूडेंट है। पुलिस ने अमान को चांदनी चौक इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमान मंडावली इलाके का रहने वाला है।

कैसे गिरफ्त में आया आरोपी छात्र: आरोपी छात्र अमान की गिरफ्तारी पर डिप्टी कमिशन्र ऑफ पुलिस (नॉर्थ) नूपुर चतुर्वेदी ने बताया कि लाहौरी गेट थाने की टीम चांदनी चौक इलाके में गश्त पर थी और साथ ही गाड़ियों की चैकिंग भी जारी थी। ऐसे में बीकानेर स्वीट् के पास नीली स्कूटी पर सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो लोग ने गाड़ी का यू टर्न लेकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया और उनमें से एक अमान खान को धर धबोचा। हालांकि बाकी लोग फरार हो गए।

स्कूटी की हुई तलाशी: पुलिस ने जब स्कूटी सहित अमान को पकड़ा तो भागने का कारण पूछा। जिसपर अमान के जवाब ने पुलिस के मन में संदेह जगा दिया। वहीं गाड़ी के कागजात भी अमान के पास नहीं थे। जिसके बाद स्कूटी और उसके बैग की तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस को तीन देसी पिस्टल मिले। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अमान ने कबूला सच: पूछताछ में अमान ने पुलिस को बताया कि वो अपने दो दोस्तों के साथ मंडावली से है और लाहौरी गेट एक बिजनसमैन को लूटने आया था। उसने कहा कि उसे पता चला था कि वो बिजनसमैन अपने साथ काफी कैश लेकर निकला है।