बिजली की लगातार हो रही कमी और सौर ऊर्जा को सरकारों के बढ़ावा देने के बीच एक बुजुर्ग ने गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। बुजुर्ग ने अपने सिर पर सौर ऊर्जा से चलने वाला छोटा सा पंखा और उसके पीछे सोलर प्लेट लगा रखी है। सोलर प्लेट पर सूर्य की रोशनी पड़ने से वह पंखा लगातार चलता रहा है। इससे बुजुर्ग को काफी राहत मिल रही है।

बुजुर्ग का कहना है कि यह पंखा धूप निकलते ही चलना शुरू हो जाता है और शाम को सूरज अस्त होने के साथ ही बंद हो जाता है। कहा कि जितनी अधिक धूप होगी, पंखा उतना ही तेज चलेगा। इससे बड़ी राहत मिलती है। सौर ऊर्जा की वजह से उनका न तो कोई पैसा लग रहा है और न ही कोई अन्य खर्च ही है। बुजुर्ग का कहना है कि हम सभी लोगों का चेहरा ही शरीर का मुख्य इंजन है। चेहरे के ठीक सामने सिर से लटकाकर पंखा लगा हुआ है। इससे बहुत अच्छा लगता है।

सोशल मीडिया पर बोले लोग- जुगाड़ पर दुनिया कायम

मनोज अरोरा ने ट्वीट किया, “बेटा उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पर दुनिया कायम है।” लव यू इंडिया नाम के यूजर ने लिखा, “बाबा का काम है पेड़ के नीचे रहना, धूप में क्या काम?” राजकुमार स्वामी नाम के यूजर ने कहा, “इस पर गर्व महसूस करने की जरूरत नहीं है, यह सबको पता है कि सोलर से पंखा चलता है लेकिन इस इंसान की मजबूरी देखिए! अगर इन बाबा जी की जगह अडानी या अंबानी होता तो हम आविष्कार मानते लेकिन यह तो जिंदगी को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं।”

एक यूजर ने ट्वीट किया- “ये तकनीकी विदेश में नहीं जानी चाहिए।”

रमाकांत यादव नाम के यूजर ने लिखा, “कितना तेजस्वी लोग हैं।” इंडिया फर्स्ट नाम के यूजर ने लिखा, “ये तकनीकी विदेश में नहीं जानी चाहिए।” रमेश कुमार ने लिखा, “देशी… महान क्रांतिकारी कदम।” साहिल ने लिखा, “भारत जुगाड़ की जननी है।”

हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, “केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग व्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित कर रही है। इलेक्ट्रिक राजमार्ग के विकास पर भी काम कर रही है और यह सौर ऊर्जा के जरिए संचालित होंगे। इससे भारी माल ढुलाई क्षमता वाले वाले ट्रकों और बसों को यात्रा के दौरान चार्ज करने में सुविधा होगी।”