Eid-ul-Fitr 2025: देशभर में आज ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश में भी शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि पूरे राज्य में 31500 से ज्यादा मस्जिदों और पहले से तय की गई जगहों पर ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। पीटीआई से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और धार्मिक नेताओं की तरफ से की गई अपील का पूरी तरह से पालन किया गया।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि लोगों ने केवल तय जगहों पर नमाज अदा की, ऐसा इसलिए ताकि ट्रैफिक पर किसी भी तरह का कोई असर ना पड़े। राज्य में 31500 से ज्यादा जगहों पर नमाज पूरी शांति के साथ अदा की गई। डीजीपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश में पुलिसवालों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था। प्रशांत कुमार ने कहा कि ईद के दौरान निगरानी करने के लिए टेथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। यह लंबे वक्त तक चलने वाले ड्रोन कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काफी मददगार साबित हुए हैं।

संभल में देखने को मिला खास नजारा

संभल में एक बेहद ही खास नजारा देखने को भी मिला है। इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सईद इजरायली और उनकी टीम ने न केवल मस्जिद जाने वालों पर बल्कि इलाके में तैनात पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों पर भी फूलों की वर्षा की। इजरायली ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘जिस तरह हमने भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए होली के दौरान गुलाल बांटा था, उसी तरह आज हमने ईद मनाने वालों और अधिकारियों पर फूल बरसाए। हमारा देश गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक है जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ त्योहार मनाते हैं। हमने देश में शांति, समृद्धि और बेरोजगारी और महंगाई से राहत के लिए प्रार्थना की।’

दिल्ली टू बंगाल शांति बनाए रखने के लिए प्लान

सांसद जियाउर रहमान बर्क ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के नेता और संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने सड़क पर नमाज पर बैन लगाने के आदेश की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि सड़क पर नमाज पर बैन लगाया गया. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है और सभी धर्मों को अपने त्योहार को मनाने की पूरी आजादी है। जब बाकी कार्यक्रम सड़क पर हो सकते हैं तो 10 मिनट की नमाज से परेशानी क्यों है। उन्होंने कहा कि मैं अपने लोगों के लिए हो रहे किसी भी अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ा रहूंगा।

सहारनपुर में फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया

सहारनपुर में ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया है और जमकर नारेबाजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। एसपी व्योम बिंदल कहा कि यह पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है। एक वीडियो में कुछ युवा दूसरे देश का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।