Umesh Pal Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब उसके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी की अतीक अहमक की कई अवैध संपत्तियों की जानकारी मिली है। गुड़गांव से लेकर प्रयागराज में उसके कई संपत्तियों पर ईडी की नजर है। इनमें अतीक की पत्नी शाइस्ता से जुड़ी 6 कंपनियां भी मौजूद हैं। ईडी जल्द की अतीक के सीए से पूछताछ करेगी। ईडी ने अतीक के दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने पुलिस से अतीक गैंग से जुड़े लोगों को ब्योरा भी मांगा है। ईडी जांच अतीक करीबियों तक भी पहुंच सकती है।
बैंक खातों पर भी कसा शिकंजा
ईडी की अतीक अहमद के परिवार के अलावा उसके सहयोगियों के बैंक खातों पर भी नजर है। जानकारी के मुताबिक ईडी को ऐसे 50 बैंक खातों की जानकारी मिली है जिसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी। इनमें से 10 बैंक खातों को ईडी फ्रीज भी कर चुकी है। अन्य बैंक खातों पर भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है।
शाइस्ता के नाम है अकूत संपत्ति
शाइस्ता ने नाम सबसे अधिक संपत्ति प्रयागराज में है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में भी संपत्ति की जानकारी मिली है। बता दें कि अतीक अहमद ने 2019 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था। अपने चुनावी हलफनामे में उसने 25 करोड़ की संपत्ति बताई थी। वहीं शासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अतीक की 1169 करोड़ की संपत्ति पर या तो बुलडोजर चल चुका या उसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है। एसटीएफ को जानकारी मिली है कि अतीक के नाम गुरुग्राम में फना एसोसिएटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाई जा रही है।
गुरुग्राम से ही संचालित मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। इसका पूरा काम शाइस्ता ही देखती थी। इसके अलावा प्रयागराज के बीरमपुर में सात सौ हेक्टेयर में फैली अलीना सिटी फेज-वन व फेज-टू, बख्शी मोढ़ा और दामूपुर में तीन सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली अहमद सिटी पर भी एसटीएफ की नजर है। इसके अलावा सैदपुर बख्शी गांव में असाद सिटी, सैदपुर आवासीय योजना, सैदपुर आवासीय योजना करेंहदा, लखनपुर आवासीय योजना और साईं विहार आवासीय योजना रावतपुर को भी अतीक की बताया जा रहा है।