Earthquake in Delhi: नए वर्ष के आगमन के कुछ देर बाद दिल्ली- एनसीआर, हरियाणा और आसपास के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गये। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत जैसी स्थिति बन गई और लोग घरों के बाहर निकल आए। भूकंप रात 1 बजकर 19 मिनट पर आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।
Earthquake in Delhi: New Year 2023 के जश्न के बीच भूकंप, दिल्ली और आसपास में धरती कांपी
भूकंप रात 1 बजकर 19 मिनट पर आया है। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।
Written by न्यूज डेस्क
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 01-01-2023 at 01:51 IST