देश में सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान करने की कोशिश के तहत यूनीसेफ ने बुधवार को यहां गरीब एवं अनाथ बच्चों के जीवन में झांकती एक प्रभावी फिल्म के प्रदर्शन के साथ नया जागरूकता अभियान शुरू  किया। सोशल मीडिया पर ‘फेयर स्टार्ट’ अभियान के रूप में सामने आई इस पहल में यूनीसेफ के प्राथमिकता वाले अहम क्षेत्रों के संबंध में संदेशों और तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है जिनमें शिक्षा, स्वच्छता, कम उम्र में शादी, नवजात शिशु स्वास्थ्य, बच्चों की निम्नवृद्धि आदि शामिल हैं।
यूनीसेफ की प्रचार प्रमुख कैरोलिन डेन डक ने कहा, ‘दरअसल यह जो हमें बताने की कोशिश करता है, वह यह है कि हमारे आसपास भी असमानताएं एवं विषमताएं हैं लेकिन निश्चित रूप से सभी उसे देख नहीं पाते। यही बात तो यह फिल्म दिखाने की कोशिश कर रही है और कह रही है, ‘अपने आसपास देखिए।’
आप जहां कहीं जाएंगे, वहीं आपको अपने आसपास दिख जाएगा।’ उन्होंने कई आंकड़े सामने रखते हुए कहा कि फिलहाल भारत में 61 लाख बच्चे स्कूल के बाहर हैं, करीब एक करोड़ बच्चे श्रम में लगे है, हर रोज करीब 3500 बच्चे पांच साल की उम्र तक पहुंचने से पहले ही मर जाते हैंं।  करीब 42 फीसदी आदिवासी बच्चे ठिगने हैं तथा 56.4 करोड़ अब भी खुले में शौच करते हैंं।