पुलिस की क्रूरता से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। तमिलनाडु के ठूथुकुडी में एक डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (ग्रामीण) द्वारा एक चाय विक्रेता के साथ बदलसूलकी और मारपीट की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। माना जा रहा है कि यह घटना बीते हफ्ते की है। ताजा न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पुलिसवाला कुछ सहकर्मियों के साथ चायवाले की दुकान पर चाय पीने के लिए रुका था। हालांकि, कथित तौर पर ‘खराब चाय’ परोसे जाने से आरोपी डीएसपी नाराज हो गए। वीडियो में नजर आ रहा है कि डीएसपी चायवाले को न केवल गालियां देते हैं, बल्कि थप्पड़ भी मारते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय पुलिसवालों का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई मामला उनके सामने नहीं आया है। किसी ने भी इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराई है। आशंका जताई जा रही है कि अगर कोई सामने नहीं आता तो आरोपी पुलिसवाला किसी भी तरह की कार्रवाई से बच जाएगा। आम लोग भी बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि पुलिस जिन लोगों की हिफाजत की शपथ लेती है, उनको ही निशाना बना रही है।

बता दें कि यह यह कस्बा अमूमन शांत ही रहता है, लेकिन पिछले साल स्टेरलाइट प्लांट से प्रदूषक पदार्थ छोड़े जाने के विरोध में यहां हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पिछले साल मई में ठूथुकुडी में वेदांता के कॉपर स्मेलटर के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 13 प्रदर्शनकारी पुलिस की गोलियों के शिकार हुए थे। विदेशी मीडिया संगठनों ने इसे पर्यावरण को लेकर विरोध के मामले में एक दशक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना था। मानवाधिकार संगठनों ने इन हत्याओं की तीखी निंदा की थी। वहीं, राज्य सरकार और पुलिस ने इस कार्रवाई का बचाव किया था।

देखें वीडियो-