देश के दो अलग-अलग राज्यों के दो शहरों में शुक्रवार को डॉक्टर के साथ मारपीट की खबरें आई हैं। जहां एक ओर बिहार के औरंगाबाद में डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। ANI की खबर के मुताबिक बिहार हेल्थ एसोशिएशन का कहना है पुलिस ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि डॉक्टर द्वारा पुलिस को रास्ता नहीं दिए जाने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई।

वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के देवास जिले के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि यहां इलाज के लिए आए परिजनों ने डॉक्टर पिटाई लगाई। दरअसल, डॉक्टर को पीटने वाले परिजन अपने मरीज की बिगड़ी हालत के कारण आक्रोशित हो गए और उन्होंने डॉक्टर की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद स्वास्थकर्मियों ने काम बंद कर दिया और मारपीट करने वाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।