उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन को तीर्थनगरी देवप्रयाग में संगम स्थल पर पूजा अर्चना के दौरान गंगा नदी में गिरने से बाल-बाल बचे। मुख्य न्यायाधीश का पांव अचानक फिसल गया था। उनकी सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें इस पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्य न्यायाधीश संगम स्थल पर खड़े हैं। इस दौरान वह पूजा अर्चना करने नदी के पास जाते हैं। पूजा के दौरान अचानक ही उनका पैर फिसल जाता है तभी सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़ लेते हैं और गिरने से बचा लेते हैं। इसके बाद वहां लगाई गई लोहे की चेन को पकड़कर मुख्य न्यायाधीश खुद को संभाल लेते हैं। सुरक्षाकर्मियों की फुर्ती से बड़ा हादसा होने से टल जाता है। इसके बाद वहां मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारी राहत की सांस लेते हैं।

मुख्य न्यायाधीश अपनी पत्नी आर रंगनाथन के साथ देवप्रयाग तीर्थ दर्शन को पहुंचे थे। उन्होंने देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर दर्शन करके के बाद संगम पर गंगा नदी के किनारे पूजा करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद ही वह नदी के पास पहुंचे।

इस पूरे घटनाक्रम पर उनकी सुरक्षा में तैनात सीओ प्रमोद शाह ने कहा कि मुख्य न्यायधीश जिस स्थान पर खड़े होकर पूजा कर रहे थे वहां पर काई जमी हुई थी। जैसे ही उन्होंने इसपर पैर रखा वह फिसल गए। मैंने उन्हें काई के ऊपर जाने से मना भी किया लेकिन उन्होंने पूजा करने की इच्छा जाहिर की हालांकि मैं पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे खड़ा था।