Deoria Railway Station: उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे किन्नरों ने हस्तक्षेप करने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। आरपीएफ ने सोमवार को बताया कि मामले में दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने यहां पत्रकारों से कहा कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ को शिकायत की थी कि स्टेशन पर किन्नरों द्वारा परेशान कर वसूली की जा रही है। मोहम्मद ने बताया कि जानकारी के बाद वे खुद बिना वर्दी पहने तत्काल मौके पर पहुंचे तथा किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दी, जिस पर किन्नर उनसे उलझ गये और हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में मुकदमा दर्ज कर दो किन्नरों साहिल और चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है जिसमें किन्नरों के हमले से बचने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर भागते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के 12 डरावने रेलवे स्टेशन और उनके पीछे की रोंगटे खड़े कर देने वाली भूतिया कहानियां