दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शव के 6 टुकड़े किए और डेडबॉडी को एक बैग में रखकर जंगल में दबा दिया। युवक के लापता होने पर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद आरोपी को शक के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि 3 साल पहले इस दोस्त से उसकी लड़ाई हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

यह है मामला : संगम विहार थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान संगम विहार के एफ ब्लॉक निवासी सनोज के रूप में हुई। वहीं, आरोपी आकाश भी संगम विहार की गली नंबर-13 में रहता है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के आदी थे, जिसके चलते उनकी दोस्ती हो गई थी। हालांकि, करीब 3 साल पहले उनके बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसमें सनोज ने आकाश को पीट दिया था। उस लड़ाई के दौरान आकाश के मुंह पर काफी चोटें आई थीं।

बदला लेने की यह थी वजह : आरोपी आकाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि 3 साल पहले हुए झगड़े में सनोज ने उसे जमकर पीटा थी। ऐसे में उसके कई दांत टूट गए थे। वहीं, वह कई दिन तक अस्पताल में भी भर्ती रहा था। इस घटना के बाद सनोज और आकाश के बीच बातचीत पूरी तरह बंद हो गई थी। आकाश के मुताबिक, उस झगड़े में उसका जबड़ा व कई दांत टूट गए थे, जिसकी वजह से वह अब भी खाना नहीं खा पाता है। ऐसे में वह सनोज से बदला लेने की फिराक में था।

ऐसे अंजाम दी वारदात : आरोपी के मुताबिक, उसने सनोज को बातचीत के बहाने बुलाया और उसे जान से मार डाला। इसके बाद उसने शव के 6 टुकड़े किए और उन्हें एक बैग में भर लिया। इसके बाद वह उस बैग को जंगल में दबा आया। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।