दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को बीजेपी के विधायक प्रवेश साहिब सिंह को इस साल राजधानी में हुए विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से उनकी जीत को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर जवाब मांगा। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस जस्मीत सिंह ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी रहे संदीप दीक्षित सहित नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े सभी रिस्पान्डन्ट्स को भी नोटिस जारी किया है।

इसके अलावा चुनाव आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर को भी नोटिस जारी किया गया है। अब इस मामले पर कोर्ट में 27 मई को सुनवाई होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर NCP द्वारा उम्मीदवार घोषित किए गए विश्वनाथ अग्रवाल द्वारा दायर याचिका में मांग की गई है कि यहां हुए चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए। विश्वनाथ अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि वह 17 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पर समय पर अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सके।

दिल्ली की सियासत में भाई-बहन, सीएम रेखा गुप्ता का प्रवेश वर्मा को लेकर बड़ा बयान; बताया क्यों मिला CM का पद

रिटर्निंग अफसर पर लगाया धमकी देने का आरोप

विश्वनाथ अग्रवाल ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि नामांकन दाखिल करने के टाइम पर सिर्फ कुछ ही उम्मीदवार रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में एंट्री कर सकते थे, जबकि अन्य को वेट करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि जब तक पहले एंट्री करने वाले कैंडिडेट बाहर आए, तब तक दोपहर के तीन बज चुके थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें RO द्वारा परिसर छोड़ने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए “धमकी दी गई और डराया” गया।

New Delhi Assembly Election Result 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2025

क्रम संख्याप्रत्याशी का नामपार्टीEVM वोटपोस्टल वोटकुल वोटवोट प्रतिशत
1अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टी258651342599942.18
2प्रवेश साहिब सिंहभारतीय जनता पार्टी298782103008848.82
3वीरेंद्रबहुजन समाज पार्टी14201420.23
4संदीप दीक्षितकांग्रेस पार्टी45313745687.41

अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा?