दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में एक कार ने सड़क के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 23 वर्षीय आरिफ खान के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान साहिब (23), शेख साजू (48) और नौशाद (23) के रूप में हुई।
शराब के नशे में धुत था आरोपीः पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया, ‘शुक्रवार ( 21 जून) तड़के तीन बजकर 33 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। पीड़ितों को पीसीआर और कैट्स एंबुलेंस की मदद से एम्स ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। जहां आरिफ को मृत घोषित कर दिया गया।’बाकी तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी लोग सड़क के बीच में फुटपाथ पर ही सोते थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद 36 वर्षीय आरोपी अभिषेक दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया और ऐसा पाया गया कि वह दुर्घटना के समय शराब पीकर वाहन चला रहा था। उन्होंने बताया कि हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुआ हादसाः पुलिस ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से 100 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी अभिषेक जनकपुरी के पंखा रोड पर रहता है। वह यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के साउथ एशिया जोन के कंट्री मैनेजर पद पर तैनात है। आरोपी शादीशुदा है और उसका आठ साल का एक बेटा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।